क्या ग्लूकोन-डी सच्ची में फायदेमंद होता है?

10 April 2025

Author:  Shivangi

गर्मियों में लोगों को थकान ज्यादा होती है. जिसके लिए लोग ग्लूकोन-डी का सेवन करते हैं. लेकिन यह ग्लूकोन-डी कितना फायदेमंद है?

ग्लूकोन-डी

Image Credit: Pexels

ग्लूकोन-डी में ग्लूकोज होता है. जो एक तरह का कार्बोहाइड्रेट है. इससे शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है.

ऊर्जा

Image Credit: Pexels

थकान और कमजोरी महसूस होने पर ग्लूकोन-डी पी सकते हैं

थकान

Image Credit: Pexels

ग्लूकोन-डी को पानी में मिलाकर पिया जाता है. जो बॉडी को तुरंत हाइड्रेशन देता है. जिसकी मदद से लू से बचने में मदद मिलती है

हाइड्रेशन

Image Credit: Pexels

गर्मी के मौसम में शरीर को अंदर से ठंडा रखने की काफी ज्यादा जरूरत होती है. ग्लूकोन-डी पीने से शरीर अंदर से ठंडा रहता है.

ठंडा

Image Credit: Pexels

ग्लूकोन-डी पीने से शरीर को इंस्टेंट फुर्ती मिलती है.

फुर्ती

Image Credit: Pexels

ग्लूकोन-डी में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. इसके अलावा इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा नहीं होती है.

ध्यान दें

Image Credit: Pexels

इसके अलावा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ग्लूकोन-डी देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

सलाह

Image Credit: Pexels