ऑइल फ्री खाना खाने के फायदे

6 Sept 2024

Author: Shivangi

खाना बनाने के लिए आमतौर पर तेल का ही इस्तेमाल करते हैं, जिसके बिना खाना बनाना पूरी तरह संभव भी नहीं है. लेकिन कुछ चीजों में हम तेल की जगह पानी का उपयोग कर सकते हैं.

तेल 

Image Credit: Pexels

ज्यादा तेल के सेवन से हमारे शरीर में कैलोरी भी बढ़ सकती है, जिससे वजन बढ़ सकता है.

कैलोरी  

Image Credit: Pexels

पानी में बने खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.

दिल  

Image Credit: Pexels

पानी में बनी चीजों को खाने से पाचन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

पाचन  

Image Credit: Pexels

पानी में उबले किसी भी खाने को खाने से शरीर को ज्यादा पोषण मिलता है.

पौष्टिक 

Image Credit: Pexels

नो ऑइल कुकिंग के लिए नॉन-स्टिक बर्तन का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है. तेल की जगह पानी में अपनी सब्जी को फ्राई करते रहें. बस बीच-बीच में अपने खाने को चलाते रहें.

नॉन-स्टिक

Image Credit: Pexels

कई खाने की चीजों को बिना तेल के बनाया जा सकता है. कई बार लोग तेल के बिना खाने में स्वाद को बरकरार रखने के लिए दही या फिर फलों की प्यूरी का उपयोग करते हैं.

तेल के बिना 

Image Credit: Pexels

ऑइल फ्री खाने के लिए इडली, मोमो और सिड्डू जैसी डिश को भी ट्राइ कर सकते हैं. इसमें तेल ना के बराबर होता है.

ऑइल फ्री 

Image Credit: Pexels