दूध पीना छोड़ दें, तो वजन घटेगा?

6 Nov 2024

Author: Shivangi

दूध में कैल्शियम होता है. जिससे हड्डियां मज़बूत बनती हैं. पर दूध में फैट और कैलोरीज़ भी होती हैं. आधा किलो फुल फैट मिल्क में करीब 305 कैलोरीज़ होती हैं. 

दूध

Image Credit: Pexels

ऐसे में जो लोग वज़न घटाना चाह रहे हैं. वो दूध पीना पूरी तरह बंद कर देते हैं. ये सोचकर कि दूध पीने से वज़न बढ़ेगा. मगर क्या वाकई में ऐसा करना चाहिए?

वज़न

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक अगर दूध को सीमित मात्रा में लिया जाए तो ये हेल्दी वेट लॉस प्लान का हिस्सा हो सकता है. वज़न घटाने के दौरान रोज़ एक कप दूध पिया जा सकता है. 

वेट लॉस

Image Credit: Pexels

हालांकि ये व्यक्ति के शरीर, उम्र, खाने और उसके वेट लॉस टारगेट पर भी डिपेंड करता है.  

टारगेट

Image Credit: Pexels

दूध पीने के बहुत फायदे हैं. इसमें प्रोटीन होता है. जो पचने में ज़्यादा समय लेता है. जिससे दूध पीने के बाद पेट देर तक भरा रहता है. फिर भूख भी देर से लगती है और आप ओवरईटिंग नहीं करते.

फायदे

Image Credit: Pexels

प्रोटीन मांसपेशियों को भी मज़बूत बनाता है. दरअसल कई बार लोग वज़न तो घटा लेते हैं. लेकिन उनका मसल लॉस भी हो जाता है. यानी मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं. शरीर जल्दी थकने लगता है.

प्रोटीन

Image Credit: Pexels

दूथ में कार्बोहाइड्रेट होते हैं. वेट लॉस के दौरान कार्ब्स पूरी तरह बंद नहीं करने चाहिए. ये एनर्जी देते हैं. मूड अच्छा रखते हैं. नींद की क्वालिटी भी सुधारते हैं. 

कार्बोहाइड्रेट

Image Credit: Pexels

हालांकि कार्ब्स लिमिटेड मात्रा में खाने चाहिए. बहुत ज़्यादा नहीं. और इसीलिए, दूध सीमित मात्रा में पीना चाहिए. आप फुल फैट दूध की जगह लो फैट या नो फैट दूध पी सकते हैं. दिन में एक कप. अगर आपके शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी है,

कार्ब्स 

Image Credit: Pexels