सर्दियों में गुड़ क्यों खाना चाहिए

24 Jan 2025

Author: Shivangi

डाइटिशियन के मुताबिक गुड़ खाने से शरीर को गर्मी मिलती है. दरअसल गुड़ में आयरन समेत दूसरे मिनरल्स होते हैं. जिनसे खून का फ्लो सुधरता है. खून का फ्लो सुधरने से शरीर को ठंड कम लगती है.

गुड़ 

Image Credit: India Today

गुड़ खाने से हमारी इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज़ करते हैं. उन्हें स्थिर बनाते हैं.

इम्यूनिटी 

Image Credit: India Today

सर्दियों में अक्सर लोगों को कब्ज़ की शिकायत हो जाती है. लेकिन, गुड़ खाने से हाज़मा सुधरता है. जब आप गुड़ खाते हैं. तब पेट में मौजूद डाइजेस्टिव एंजाइम्स सक्रिय हो जाते हैं और बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं.

कब्ज़

Image Credit: India Today

गुड़ खाने से तुरंत एनर्जी भी मिलती है. असल में, गुड़ में सिंपल कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. जो जल्दी पचते हैं. और, ग्लूकोज़ को तुरंत खून में छोड़ते हैं. इससे शरीर को इंस्टैंट एनर्जी मिलती है. ये सर्दियों में सुस्ती का अच्छा तोड़ है.

एनर्जी 

Image Credit: India Today

गुड़ में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. यानी इसे खाने से शरीर की अंदरूनी सूजन घटती है. 

एंटी-इंफ्लेमेट्री 

Image Credit: India Today

अगर आप गुड़ को गर्म दूध या अदरक के साथ खाते हैं. तो जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. सर्दियों में घुटनों और जोड़ों में दर्द होना बहुत आम है. 

गर्म दूध

Image Credit: India Today

गुड़ को चाय में डाल सकते हैं चीनी के विकल्प के तौर पर. उसे गर्म दूध के साथ खा सकते हैं. गुड़ और तिल के लड्डू भी बना सकते हैं. चाहें तो मूंगफली के दानों और गुड़ को मिलाकर पट्टी या लड्डू बना सकते हैं.

विकल्प

Image Credit: India Today

हालांकि गुड़ को बहुत ज़्यादा न खाएं. आप एक दिन में गुड़ के 2-3 छोटे-छोटे टुकड़े खा सकते हैं. अगर आपको डायबिटीज़ है, तो गुड़ का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.

सलाह 

Image Credit: India Today