पनीर क्यों खाना चाहिए

24 Sept 2024 

Author: Shivangi

पनीर से कितना कुछ बनाया जा सकता है. सब्ज़ी बना लो या फिर टिक्की. जितना ये लाजवाब है, उतने ही इसके फ़ायदे भी हैं.

पनीर

Image Credit: Pexels

पनीर पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें प्रोटीन, बी विटामिंस, सोडियम, सेलेनियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, फोलेट और राइबो-फ्लेविन पाया जाता है. इसमें कार्ब्स कम और प्रोटीन ज़्यादा होता है.

पोषक तत्व

Image Credit: Pexels

अगर वेट लॉस करना चाहते हैं, तो पनीर इसमें आपकी मदद कर सकता है.  इसकी दो वजहें हैं. पहला, इसमें कैलोरी कम होती हैं. दूसरा, इसमें केसीन नाम का एक प्रोटीन होता है. इस प्रोटीन को खाने के बाद पेट देर तक भरा रहता है. 

वेट लॉस 

Image Credit: Pexels

अब कई बार लोग वज़न तो घटा लेते हैं. लेकिन साथ-साथ उनका मसल लॉस भी हो जाता है. यानी मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं.  यहां भी पनीर आपकी मदद कर सकता है.

मांसपेशियां

Image Credit: Pexels

पनीर में प्रोटीन होता है. प्रोटीन सैकड़ों छोटे-छोटे अमीनो एसिड्स से मिलकर बना होता है. प्रोटीन शरीर में पचने के बाद टूटता है और अमीनो एसिड्स में बदल जाता है.

प्रोटीन 

Image Credit: Pexels

ये अमीनो एसिड्स हमारे शरीर के टिशूज़ की मरम्मत करते हैं और उसके विकास के लिए ज़रूरी हैं.

अमीनो एसिड्स

Image Credit: Pexels

पनीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस भी होता है. इससे दांत और हड्डियां मज़बूत होती हैं. 

कैल्शियम

Image Credit: Pexels

पनीर प्रोबायोटिक भी होता है. यानी इसे खाने से हमारे पाचन तंत्र में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया सही से काम करते हैं. इससे पेट की सेहत दुरुस्त रहती है. 

 प्रोबायोटिक

Image Credit: Pexels