खजूर की चीनी के बारे में पता है? 

12 Feb 2024 

Author: Shivangi

जो लोग रिफाइंड शुगर यानी सफेद चीनी छोड़ना चाहते हैं. वो इसके विकल्प के तौर पर खजूर की चीनी खा सकते हैं.

रिफाइंड शुगर

Image Credit: Getty image

खजूर की चीनी खजूर को सुखाकर बनाई जाती है. इसे सफेद चीनी की तुलना में बहुत कम प्रोसेस किया जाता है. खजूर चीनी 100% प्राकृतिक होती है. इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, ज़रूरी विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं.

फाइबर

Image Credit: Getty image

जैसे पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन वगैरह. यानी इसे खाने से मिठास तो मिलती ही है. पोषण भी मिलता है.

पोषण

Image Credit: Getty image

वहीं सफेद चीनी को बहुत ज़्यादा रिफाइन किया जाता है. नतीजा? इससे सारे पोषक तत्व हट जाते है. सिर्फ सुक्रोज़ बचती है. यानी सिर्फ मिठास. कोई पोषण नहीं.

सफेद चीनी 

Image Credit: Getty image

अगर बहुत ज़्यादा सफेद चीनी खाई जाए. तो कई दिक्कतें हो सकती हैं. जैसे मोटापा,  टाइप-2 डायबिटीज़ और दिल की बीमारियां. सफेद चीनी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी हाई होता है.

टाइप-2 डायबिटीज़

Image Credit: Getty image

इसका GI 65 से 70 के बीच होता है. यानी इसे खाने से कार्बोहाइड्रेट जल्दी ग्लूकोज़ में बदलता है. जिससे खून में शुगर का लेवल तेज़ी से बढ़ता है.

कार्बोहाइड्रेट

Image Credit: Getty image

वहीं खजूर की चीनी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स मीडियम होता है. ये बैयालिस से 65 के बीच होता है. खजूर की चीनी खाने के बाद खून में शुगर का लेवल तेज़ी से नहीं बढ़ता. 

ग्लाइसेमिक इंडेक्स 

Image Credit: Getty image

खून के ज़रिए शरीर के अलग-अलग अंगों तक पहुंच जाती है. और, उनमें एब्ज़ॉर्ब हो जाती है. नतीजा? शरीर में धीरे-धीरे ग्लूकोज़ रिलीज़ होता है और एनर्जी मिलती है. 

एब्ज़ॉर्ब 

Image Credit: Getty image