घर में दवाई नहीं लेकिन चक्र फूल तो हैं

9 Sept 2024

Author: Shivangi

खड़े मसाले के पैकेट में आपको चक्र फूल जरूर दिखता होगा, लेकिन चक्र फूल सिर्फ मसाला नहीं है. चक्र फूल सेहत के लिए आयुर्वेदिक औषधि की तरह काम करता है.

खड़े मसाले

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या है, उन लोगों के लिए चक्र फूल काफी लाभकारी होता है. चक्र फूल का तेल जोड़ों के दर्द में आराम दिलाने में मदद करता है.

जोड़ों में दर्द  

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि चक्र फूल की मदद से सूजन को ठीक करने में भी मदद मिलती है.

सूजन  

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को गैस और डाइजेशन की समस्या है, उन लोगों के लिए भी चक्र फूल काफी फायदेमंद होता है.

डाइजेशन  

Image Credit: Pexels

चक्र फूल की मदद से इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाने में मदद मिलती है.

इम्यूनिटी  

Image Credit: Pexels

चक्र फूल के सेवन से हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है. इससे चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं.

त्वचा  

Image Credit: Pexels

चक्र फूल को हमारे दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

दिल  

Image Credit: Pexels

चक्र फूल का सेवन हम कई तरीके से कर सकते हैं. इसे चाय में मिलाकर पी सकते हैं, खाने के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं या इसके तेल का भी उपयोग कर सकते हैं.

सेवन  

Image Credit: Pexels