गोभी खाने के फायदे 

31 Dec 2024 

Author: Shivangi

सर्दियों में कुछ सब्ज़ियों की खपत अपने आप बढ़ जाती है. जैसे पालक, मूली, बथुआ, शलजम, गाजर और मटर .सब्जियों के इन नामों में से एक गोभी भी है. जिसे खाने से सेहत को कई फ़ायदे मिलते हैं. 

सब्ज़ियों की खपत

Image Credit: Pexels

गोभी में फाइबर होता है. फाइबर हमारे लिए बहुत ज़रूरी है.  इसे खाने से हाज़मा ठीक रहता है और कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है.

गोभी

Image Credit: Pexels

गोभी खाने से वज़न भी कंट्रोल होता है. 100 ग्राम गोभी में सिर्फ 25 कैलोरी होती हैं. यानी एक तो कैलोरी कम. दूजा, फाइबर ज़्यादा. इसे खाने से पेट देर तक भरा रहता है. ओवरईटिंग नहीं होती और वेट लॉस में मदद मिलती है.

वज़न 

Image Credit: Pexels

गोभी खाने से इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. दरअसल, इसमें विटामिन सी होता है. विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है. जिससे शरीर बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ पाता है.

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels

सर्दियों में वैसे भी लोग बहुत बीमार पड़ते हैं. खांसी-जुकाम-बुखार लगा ही रहता है. तरह-तरह के इंफेक्शंस का खतरा भी होता है.  ऐसे में इम्यूनिटी मज़बूत होना ज़रूरी है.

बीमार 

Image Credit: Pexels

गोभी में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. यानी इसे खाने से शरीर की अंदरूनी सूजन घटती है. 

एंटी-इंफ्लेमेट्री

Image Credit: Pexels

अक्सर गले में भी खराश या किसी इंफेक्शन की वजह से सूजन आ जाती है. ऐसे में गोभी सूजन कम करके जोड़ों और घुटनों को आराम पहुंचाती है. गले को भी राहत देती है. इसलिए, सर्दियों में गोभी ज़रूर खाएं.

इंफेक्शन 

Image Credit: Pexels

गोभी शरीर को बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ने में भी मदद करती है. 

इन्फेक्शन

Image Credit: Pexels