चुकंदर और आंवला जूस 

27 Sept 2024

Author: Shivangi

चुकंदर खाने के फ़ायदे ही फ़ायदे हैं. आंवला भी गुणों से भरपूर. उस पर अदरक और पुदीने का साथ हो तो मज़ा आ जाए. और, इन सबको मिलाकर बनी ड्रिंक के क्या ही कहने. 

चुकंदर

Image Credit: Pexels

चुकंदर और आंवले में विटामिंस, ज़रूरी मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के लिए अहम हैं. 

विटामिंस

Image Credit: Pexels

इनमें विटामिन सी भी होता है. यानी इनका जूस पीने से इम्यूनिटी मज़बूत होती है.

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels

विटामिन सी हमारे खून में व्हाइट ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ा देता है. व्हाइट ब्लड सेल्स शरीर के इम्यून सिस्टम का अहम हिस्सा हैं. जो इंफेक्शन और दूसरी बीमारियों से लड़ने में शरीर की मदद करते है

व्हाइट ब्लड सेल्स

Image Credit: Pexels

विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट भी है. यानी ये हमारे सेल्स को नुकसान से बचाता है.  और, लंबे वक्त तक चलने वाली बीमारियां, जैसे कैंसर और दिल की बीमारियों का रिस्क कम करता है.

एंटीऑक्सीडेंट 

Image Credit: Pexels

चुकंदर और आंवला हाई ब्लड प्रेशर कम करने में भी मदद करते हैं. दरअसल चुकंदर के जूस में नाइट्रेट होता है जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाता है. फिर ये खून की नलियों में मिल जाता है. 

हाई ब्लड प्रेशर

Image Credit: Pexels

आंवला और चुकंदर में कैलोरी कम और फैट भी न के बराबर होता है. यानी ये वज़न कंट्रोल करने में भी कारगर है.

वज़न

Image Credit: Pexels

हालांकि, जिन्हें डायबिटीज़ है, जो लोग ब्लड थिनर ले रहे हैं या कोई सर्जरी करवाने जा रहे हैं. वो इस ड्रिंक को पीने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह ज़रूर ले लें.

सलाह

Image Credit: Pexels