काजल लगाने से आंखों को क्या लाभ मिलते हैं

12 Feb 2025

Author: Shivangi

काजल का इस्तेमाल लोग आंखों को सुंदर बनाने के लिए करते हैं. लेकिन काजल लगाने से कई और फायदे भी मिलते हैं.  

फायदे

Image Credit: Pexels 

काजल लगाने से आंखों को ठंडक मिलती है. साथ ही काजल आंखों को शांत भी करता है.  

ठंडक 

Image Credit: Pexels 

काजल लगाने से आंखों को प्रदूषण, धूल और हानिकारक तत्वों से बचने में मदद मिलती है.  

प्रदूषण 

Image Credit: Pexels 

काजल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा होता है. जो आंखों को किसी भी संक्रमण से बचाने में मदद करता है.  

एंटीफंगल 

Image Credit: Pexels 

ऐसा माना जाता है कि काजल आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है.  

रोशनी

Image Credit: Pexels 

काजल आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में भी मददगार होता है.  

हानिकारक किरणें

Image Credit: Pexels 

काजल का चुनाव करते हुए ध्यान रखें कि काजल ज्यादा पुराना न हो. पुराने काजल से आंखों को नुकसान हो सकता है.  

पुरानी

Image Credit: Pexels 

काजल अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें. क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर पलकों को नुकसान हो सकता है, आंखों की रोशनी कम हो सकती है और आंखें ड्राई भी हो सकती. 

क्वालिटी 

Image Credit: Pexels