मूंगफली या बादाम

23 Jan 2025

Author: Shivangi

दोनों के अपने-अपने फ़ायदे हैं. पर अगर आपका मकसद ज़्यादा से ज़्यादा प्रोटीन बटोरना है, तो आपके लिए क्या बेहतर है?

बादाम-बादाम

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक मूंगफली और बादाम दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं. लेकिन, मूंगफली में थोड़ा ज़्यादा प्रोटीन होता है. 

डाइटिशियन

Image Credit: Pexels

100 ग्राम बादाम में लगभग पांच सौ छिअत्तर कैलोरी होती हैं. वहीं 100 ग्राम मूंगफली में पांच सौ सड़सठ कैलोरी होती हैं. हालांकि ये फर्क बहुत ज़्यादा नहीं है. फिर भी मूंगफली में कैलोरी कम होती हैं और प्रोटीन ज़्यादा.  

बादाम 

Image Credit: Pexels

मूंगफली फाइबर का भी अच्छा सोर्स है. यानी इसे खाने से हाज़मा सुधरता है. पेट भी देर तक भरा रहता है. हम ओवरईटिंग नहीं करते. इसलिए वज़न घटाने में मदद मिलती है. 

फाइबर

Image Credit: Pexels

मूंगफली में गुड फैट्स होते हैं. जिन्हें दिल के लिए अच्छा माना जाता है. सिर्फ यही नहीं, मूंगफली खाने से शरीर में सेरोटोनिन यानी हैप्पी हॉर्मोन का लेवल भी बढ़ता है. 

 गुड फैट्स 

Image Credit: Pexels

अब बात बादाम की. मूंगफली की ही तरह, इसमें भी गुड फैट और फाइबर होता है. यानी बादाम खाने से दिल की सेहत ठीक होती है

बादाम 

Image Credit: Pexels

बादाम खाने से दिल की सेहत ठीक होती है. कोलेस्ट्रॉल कम होता है. और, हाज़मा भी सुधरता है. बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन E होता है. यानी इसे खाने से हड्डियां और मांसपेशियां मज़बूत बनती है.

हाज़मा 

Image Credit: Pexels

कुल मिलाकर, प्रोटीन के लिए आप बादाम और मूंगफली दोनों ही खा सकते हैं. बस इन्हें सीमित मात्रा में खाएं ताकि शरीर को फायदा पहुंचे. नुकसान नहीं.

प्रोटीन

Image Credit: Pexels