04 Mar 2025
Author: Ritika
मुंहासे यानी एक्ने. ये दिक्कत 13 से 19 साल के बीच ज्यादा होती है. फिर उम्र बढ़ने के साथ ये ठीक भी होने लगते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को 35, 40 साल की उम्र में एक्ने की समस्या हो जाती है.
Image Credit: Pexels
इन्हें Adult Acne कहा जाता है. डॉक्टर शिफा यादव बताती हैं कि एक्ने की समस्या में सेबेशियस ग्लैंड (तेल ग्रंथि) ज्यादा सीबम (तेल) बनाती है.
Image Credit: Pexels
जब ज्यादा सीबम बनता है तो स्किन पर मौजूद पोर्स बंद हो जाते हैं. इससे सीबम स्किन के अंदर जमा होने लगता है और इंफेक्शन हो जाता है. इस वजह से चेहरे या शरीर पर एक्ने निकल आते हैं.
Image Credit: Pexels
अगर 20 साल की उम्र के बाद पुरुषों को मुंहासे होते हैं, तो इन्हें एडल्ट एक्ने कहा जाता है. पुरुषों में इन एक्ने के होने का सबसे बड़ा कारण हॉर्मोनल बदलाव होता है.
Image Credit: Pexels
दूसरा कारण जेनेटिक होता है. एक्ने की समस्या को लंबे समय से फेस कर रहे पुरुषों के जीन्स में ऐसे बदलाव होते हैं, जो सेबेशियस ग्लैंड को ज्यादा सीबम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
Image Credit: Pexels
तीसरा कारण खराब लाइफस्टाइल है. अगर आप ऑयली फूड, जंक फूड, रिफाइंड फूड और शुगर का ज्यादा सेवन करते हैं तो ये शरीर में सूजन बढ़ा सकता है. इससे एक्ने हो सकता है.
Image Credit: Pexels
एक्ने के इलाज में स्किन की देखभाल की जाती है. जिन पुरुषों में एडल्ट एक्ने लंबे समय से है, वो अच्छी जीवनशैली अपनाएं. पोषण से भरपूर चीजें खाएं और पर्याप्त नींद लें.
Image Credit: Pexels
किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें.
Image Credit: Pexels