Date: July 24, 2023

By Manasi Samadhiya

दिल्ली के 7 सबसे सस्ते बाजार

देश की राजधानी दिल्ली कई सारी चीजों के साथ अपने सस्ते बाजारों के लिए काफी फेमस है. देखिए दिल्ली के 7 सबसे सस्ते बाजारों की लिस्ट.

गांधी नगर मार्केट दिल्‍ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है. इस मार्केट में कॉस्मेटिक, कपड़े, होम डेकोर जैसे हर चीज के लिए अलग लेन है.

गांधी नगर

करोल बाग मार्केट को शॉपिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है. यहां कपड़ों की ढेर सारी वैरायटी मिलती है. ये दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है.

करोल बाग

दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, यहां डिजाइनर लहंगे, ज्वैलरी, शेरवानी और शादी से जुड़ी सभी चीजें मिलती हैं. बाजार के चावड़ी बाजार, मोती बाजार, दरीबा कलान जैसे कई हिस्से हैं.

चांदनी चौक

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली वालों के लिए कम पैसों में जबरदस्त शॉपिंग वाली सौगात देता है. खासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए ये मार्केट काफी अच्छा है. 

लाजपत नगर

ये मार्केट देश भर में फेमस है. इसे दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है. यहां 50 रुपये से कपड़ों की शुरुआत हो जाती है. कम ही लोग जानते हैं कि सरोजनी मार्केट की एक ऑनलाइन वेबसाइट भी है.

सरोजनी नगर

चोर बाजार में इतना सस्ता सामान मिलता है कि लगता है चोरी का हो. दिल्ली के इस मार्केट में आपको कपड़े, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें काफी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.

चोर बाजार

जनपथ मार्केट काफी अमेजिंग है. यहां आपको काफी कम दामों में कपड़े, ज्वेलरी, फुटवेयर, हैंडबैग्स और आर्टीक्राफ्ट्स की भी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी. 

जनपथ

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146