July 6, 2023

Prashant Singh

घर में रखें कम रखरखाव वाले ये इनडोर प्लांट्स

अगर आप भी अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो इनडोर प्लांट्स लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

पर कई बार पौधों को काफी रखरखाव की जरूरत होती है इसलिए आज हम आपको ऐसे 6 प्लांट्स बता देते हैं जो मिनिमम केयर मांगते हैं. इनके रखरखाव में ज्यादा खर्च भी नहीं आता.

स्नेक प्लांट

ये प्लांट न केवल रखरखाव में आसान है, बल्कि ये आपके आसपास की हवा को भी शुद्ध करता है.

स्पाइडर प्लांट

यदि आप पौधे लगाने और बागवानी करने की दुनिया में नए हैं तो आप स्पाइडर प्लांट भी लगा सकते हैं.

अरेका पाम

कम रखरखाव वाला ये प्लांट सबसे सुंदर पौधों में से एक है जिसे आप अपने घर में लगा सकते हैं.

मनी प्लांट

ये प्लांट ज्यादा केयर और देखरेख नहीं मांगता है. यही नहीं इस प्लांट को गुड-लक प्लांट भी माना जाता है.

पीस लिली

ये एक ऐसा प्लांट है जिसमें पूरे साल सुंदर फूल लगते हैं. ये ज्यादा केयर भी नहीं मांगता और काफी सुंदर लगता है.

लकी बैंबू

इस प्लांट को भी काफी लकी माना जाता है. ये आपके घर की सजावट के लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146