'You' सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज

12 Mar 2025

Author: Ritika

Penn Badgley की पॉपुलर Netflix सीरीज 'You' के सीजन 5 का ट्रेलर आ गया है. ये सीरीज का फाइनल सीजन होगा. इसे 24 अप्रैल से Netflix पर देखा जा सकेगा.

'You'

Image Credit: IMDb

काजोल की 'मां' नाम की एक मायथोलोजिकल हॉरर फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है. इसमें काजोल एक छोटी बच्ची के साथ दिख रही है. ये फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'मां'

Image Credit: IMDb

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया, 'नादानियां' के बाद खुशी कपूर 'मॉम 2' में दिख सकती हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुशी के साथ एक और फिल्म बनाने का सोच रहा हूं. वो 'मॉम 2' हो सकती है."

 'मॉम 2'

Image Credit: IMDb

सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की पीरियड फिल्म, 'केसरी वीर: द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ' 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सूरज पंचोली भी नजर आएंगे. इसे प्रिंस धीमन ने डायरेक्ट किया है.

सुनील और विवेक की फिल्म

Image Credit: IMDb

ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' की शूटिंग टल गई है. खबर है कि एक डांस-ऑफ शूट के दौरान ऋतिक के पैर में चोट लग गई. इस वजह से डॉक्टर ने उन्हें 4 हफ्ते आराम के लिए कहा है.

'वॉर 2' की शूटिंग टली

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू और राजमौली की SSMB 29 काशी में सेट होगी. इस शहर को हैदराबाद में रीक्रिएट किया जाएगा. फिल्म को इंडिया और अफ्रीका में शूट किया जाएगा.

SSMB 29

Image Credit: Instagram

सलमान की 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' आया है. ये होली सॉन्ग है. इस गाने में काजल अग्रवाल के किरदार को दिखाया गया है. ये फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी.

'सिकंदर' का नया गाना

Image Credit: India Today

डायरेक्टर कबीर खान तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इनकी राइटिंग का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन फिल्म में ऋतिक, विकी और सलमान हो सकते हैं. हालांकि, अभी कुछ तय नहीं है. 

कबीर खान और तीन स्टार

Image Credit: IMDb