21 March 2025
Author: Shivangi
हॉरर फिल्में देखकर चाहे कितना भी डर लगे. लेकिन फिर भी देखने में मज़ा काफी आता है. कुछ ऐसे हॉरर मूवीज हैं, जो काफी डरावनी है
Image Credit: IMDB
यह फिल्म साल 1973 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है. फिल्म में Linda Blair ने लीड रोल किया है.
Image Credit: IMDB
'The Exorcist' का बजट 96 करोड़ का था और फिल्म ने लगभग 400 करोड़ का बिज़नेस किया था.
Image Credit: IMDB
'Hereditary' साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है. इस फिल्म को Prime Video पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDB
'The Conjuring' साल 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.
Image Credit: IMDB
'The Conjuring' को Michael Chaves और James Wan ने डायरेक्ट किया है. अब तक इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं और फिल्म का अगला पार्ट The Conjuring: Last Rites होने वाला है, जो 2025 में रिलीज़ होगी.
Image Credit: IMDB
'The Shining' साल 1980 में आई थी, जिसकी कहानी हॉरर मिस्ट्री है. यह एक व्यक्ति की मानसिक स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: IMDB
इस फिल्म की कहानी सुपरनेचुरल पॉवर पर बेस्ड है. यह जापानी हॉरर फिल्म 'Ringu' पर आधारित है, जिसका निर्देशन Hideo Nakata ने किया था. 'The Ring' को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDB