13 Jan 2025
Author: Shivangi
पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' काफी चर्चाओं के साथ ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा रही. इस फिल्म के अलावा भी महिलाओं पर कई और बेहतरीन फिल्में बनी हैं.
Image Credit: Imdb
'पीकू' साल 2015 में रिलीज हुई थी. जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन और इरफान ने भी काम किया है.
Image Credit: Imdb
'इंग्लिश विंग्लिश' की कहानी शशि नाम की एक स्त्री के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे इंग्लिश बोलनी नहीं आती. लेकिन शशि अमेरिका की ट्रिप के दौरान इंग्लिश सीखती है. फिल्म में श्रीदेवी ने लीड रोल किया है.
Image Credit: Imdb
'क्वीन' की कहानी रानी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. जो पेरिस ट्रिप पर अकेले जाती है. जिसके बाद रानी की लाइफ में कई पॉजिटिव चेंज आते हैं. फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. जिसमें कंगना रनौत ने लीड रोल किया है.
Image Credit: Imdb
विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' साल 2017 में रिलीज हुई थी. जिसमें विद्या बालन ने 'सुलु' नाम की महिला का किरदार निभाया है. जो RJ बनना चाहती थी.
Image Credit: Imdb
'राज़ी' फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है. इसकी कहानी भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है.
Image Credit: Imdb
Little Woman फिल्म Louisa May Alcott की लिखी किताब पर बनी है. जिसकी कहानी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Imdb
'कहानी' में विद्या बालन ने लीड रोल किया है. इसकी कहानी में विद्या बागची नाम की एक महिला अपने पति को ढूंढने कलकत्ता आती है. फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb