"Home Alone 2 में ट्रंप का कैमियो मेरे लिए अभिशाप"

17 Apr 2025

Author: Ritika

'Home Alone 2' के डायरेक्टर Chris Columbus ने एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप के कैमियो पर कहा कि ट्रंप का सात सेकंड का सीन मेरे लिए अभिशाप बन गया है. काश मैं इसे हटा पाता.  

Home Alone ट्रंप कैमियो

Image Credit: CNN

अक्षय कुमार की जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'केसरी चैप्टर: 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम रोल्स में हैं.

'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग

Image Credit: IMDb

18 अप्रैल को रिलीज होने वाली 'केसरी: चैप्टर 2' की फैन्स के लिए पहले ही स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इसे देख एक यूजर ने कहा, "दोनों लीड एक्टर्स ने नेशनल अवॉर्ड वाली परफॉर्मेंस दी है"

'केसरी 2' फैन्स रिएक्शन

Image Credit: IMDb

सनी देओल की 'जाट' में रणदीप हुडा के एक सीन को लेकर बवाल हो गया है. ईसाई समुदाय ने जालंधर कमिश्नरेट से मांग की है कि दो दिन के भीतर फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

'जाट' पर बवाल क्यों?

Image Credit: IMDb

गोविंदा ने 'देवदास' फिल्म ना करने पर कहा, 'देवदास' में मुझे चुन्नी बाबू का रोल दिया जा रहा था, जो शाहरुख को शराब पिला-पिला कर मार देता है. मुझे ऐसा लगा कि मैं उससे नहीं जुड़ नहीं पाउंगा.

गोविंदा

Image Credit: IMDb

कृतिका कामरा 'पीपली लाइव' फेम डायरेक्टर अनुषा रिजवी के साथ काम करने वाली हैं. इस विमेन सेंट्रिक ड्रामा फिल्म में कृतिका के साथ शीबा चड्ढा और श्रेया धन्वंतरी भी अहम रोल्स में दिखेंगी.

कृतिका कामरा

Image Credit: IMDb

मिथुन चक्रवर्ती ने प्रभास की 'फौजी' के शूट से जुड़ा अपडेट देते हुए कहा, "मेरे सीन्स में अभी प्रभास की एंट्री नहीं हुई है." आगे उन्होंने कहा कि इस महीने के आखिर तक प्रभास भी शूट जॉइन कर लेंगे.

'फौजी' फिल्म अपडेट

Image Credit: IMDb

किच्चा सुदीप की 'बिल्ला रंगा बाशा' का शूट 16 अप्रैल से शुरू हो गया है. उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की और फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है.

बिल्ला रंग बाशा

Image Credit: IMDb