05 Apr 2025
Author: Ritika
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का रैम्प वॉक खूब चर्चा में है. यूजर्स इसको लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं.
Image Credit: Instagram
दरअसल, राहुल मिश्रा के Lakmé Fashion Week में जाह्नवी कपूर ने वॉक किया था. उन्होंने अपने लुक्स से महफिल तो लूटी. लेकिन चलने के तरीके ने लोगों को निराश कर दिया.
Image Credit: Instagram
हालांकि, जब लैक्मे फैशन वीक से जाह्नवी के वीडियो सामने आए, तो सभी का ध्यान एक्ट्रेस के पीछे चलने वाली मॉडल तमन्ना कटोच पर गया. उनके कॉन्फिडेंस, वॉक और एक्सप्रेशन के लोग कायल हो गए.
Image Credit: Instagram
इसके बाद से लोग उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. चलिए मॉडल तमन्ना कटोच के बारे में जानते हैं. हालांकि, हम उनके बारे में जो भी बताने वाले हैं, वो जानकारी ऑनलाइन हमें मिली है.
Image Credit: Instagram
इंडियन सुपरमॉडल तमन्ना कटोच दिल्ली की रहने वाली है. उन्होंने तीस हजारी के क्वींस मैरी स्कूल से पढ़ाई की है.
Image Credit: Instagram
स्कूल के बाद उन्होंने 2018 में लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और साइंस से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में डिग्री ली है.
Image Credit: Instagram
तमन्ना ने कॉलेज के समय कई कॉलेज फेस्ट, इवेंट और फैशन शो में पार्टिसिपेट किया था. वे “India’s Next Top Model” के सीजन 4 में भी नजर आ चुकी हैं.
Image Credit: Instagram
तमन्ना कटोच ने कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के साथ भी काम किया है. इसमें मनीष मल्होत्रा, अंकिता जैन, फाल्गुनी शेन पीकॉक आदि शामिल हैं. वो कई ब्रांड्स के कैंपेन का भी हिस्सा रह चुकी है.
Image Credit: Instagram