'पुष्पा 2' देखने पहुंचे लोग  बीमार क्यों होने लगे ?

9 Dec 2024

Author: Shivangi

मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में 'पुष्पा 2' देखने पहुंचे लोग अचानक बीमार पड़ने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में किसी ने कुछ स्प्रे कर दिया था. जिसके बाद से ही लोगों को चक्कर आने लगे, लोग बीमार पड़ने लगे. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. 

पुष्पा 2

Image Credit: IMDB

डेडलाइन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही Harry Potter सीरीज़ की शूटिंग शुरू की जाएगी. इस सीरीज में हैरी, हरमाइनी और रॉन के किरदार के लिए 32 हज़ार बच्चों के ऑडिशन लिए गए. 

Harry Potter 

Image Credit: IMDB

सिंगर और रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 20 दिसंबर को Netflix पर आएगी. 

यो यो हनी सिंह: फेमस

Image Credit: IMDB

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीं पर' दिसंबर, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. रेड सी फेस्टिवल में फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि इस महीने के आखिर में फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा.

सितारे ज़मीं पर

Image Credit: IMDB

विक्रांत मैसी ने अपनी अगली फिल्म 'आंखो की गुस्ताखियां' की शूटिंग शुरू कर दी है. ये शूटिंग देहरादून में चल रही है. फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर भी हैं. फिल्म को संतोष सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

आंखो की गुस्ताखियां

Image Credit: IMDB

सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फतेह' का टीज़र सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है. इसे 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज़ किया गया. ये एक एक्शन फिल्म है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

फतेह

Image Credit: IMDB

28 Days Later और 28 Weeks के बाद इस ट्रिलजी की तीसरी फिल्म 28 Years Later का पहला पोस्टर आ गया है. फिल्म को Danny Boyle ने डायरेक्ट किया है. 

28 Years Later 

Image Credit: IMDB

मंदिरा बेदी बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वो मलयालम फिल्म से कमबैक करेंगी. फिल्म का नाम है 'आइडेंटिटी'. फिल्म में टोविनो थॉमस और तृषा लीड रोल में हैं. विनय राय भी इसमें अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

आइडेंटिटी

Image Credit: IMDB