नेटफलिक्स पर आने वाली वेब सीरीज

5 Feb 2025

Author: Shivangi

Netflix पर इस साल यानी 2025 में कई वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.  

Netflix

Image Credit: Instagram

आने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में Kohraa Season 2, Rana Naidu Season 2, Mandala Murders और Glory जैसी वेब सीरीज शामिल हैं.  

वेब सीरीज

Image Credit: Instagram

'कोहरा' 2023 में रिलीज हुई थी. यह सीरीज एक थ्रिलर सीरीज है. हाल ही में 'कोहरा' के सीजन 2 का टीजर आया है, जिसके बाद जल्द ही इसके रिलीज की उम्मीद की जा रही है.  

कोहरा 2

Image Credit: Instagram

'राणा-नायडू' के दूसरे सीजन का टीजर आ चुका है. राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला ने काम किया है.  

राणा-नायडू 2

Image Credit: Instagram

'अक्का' का फर्स्ट लुक आ चुका है. इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं.  

अक्का

Image Credit: Instagram

‘दिल्ली क्राइम' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. अब तीसरे का फर्स्ट लुक आ चुका है. इस सीजन में रासिका दुग्गल, शेफाली शाह और राजेश तैलंग नजर आने वाले हैं.  

दिल्ली क्राइम

Image Credit: Instagram

इस सीरीज की कहानी बॉक्सिंग पर बेस्ड होगी, जिसमें पुलकित सम्राट और दिव्येंदु शर्मा नजर आने वाले हैं.  

ग्लोरी

Image Credit: Instagram

'मंडला मर्डर्स' का टीजर रिलीज हो चुका है. यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें वाणी कपूर और सुरवीन चावला नजर आएंगी.  

मंडला मर्डर्स

Image Credit: Instagram