5 Dec 2024
Author: Shivangi
ठंड के मौसम में लोग ज्यादातर घर पर ही रहना चाहते हैं. ऐसे में घर पर मनोरंजन का सबसे अच्छा तरीका है फिल्में देखना. कुछ ऐसी ही फील गुड फिल्में हैं, जिन्हें ठंड के दिनों में देखा जा सकता है.
Image Credit: Pexels
Harry Potter जे.के. राउलिंग के नॉवेल पर बनी फिल्म हैजिसके 8 भाग हैं. फिल्म की कहानी जादू के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था. वहीं, फिल्म का आखिरी पार्ट साल 2011 में रिलीज किया गया था.
Image Credit: IMDB
The Pursuit of Happyness की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें पिता और बेटे की कहानी दिखाई गई है. जो अपने जीवन में काफी संघर्ष करते हैं. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: IMDB
2017 में आई फिल्म Wonder की कहानी ऑगस्ट नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक दुर्लभ बीमारी होती है. जिस वजह से वह औरों से अलग दिखता है. इस फिल्म को Prime Video पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDB
Frozen एक एनीमेटेड फिल्म है, जो दो बहनों के बारे में है. जिनका नाम एना और एल्सा है. फिल्म की कहानी में एल्सा के पास एक जादुई शक्ति होती है. 'Frozen' को Hotstar पर देखा जा सकता है.
Image Credit: IMDB
The Holiday साल 2006 में आई थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: IMDB
Little Women में 19वीं सदी के अमेरिका को दिखाया गया है. जिसकी कहानी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: IMDB
Pride and Prejudice फिल्म Jane Austen के नॉवेल पर आधारित है. जिसकी कहानी समाज, शादी और प्यार के बारे में है. ये फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है.
Image Credit: IMDB