Date: Nov 23, 2023
By Pragya
Friends पसंद है तो ये शो जरूर देख लीजिए
Superstore
क्लाउड 9 नाम के फिक्शनल सुपरस्टोर में काम करने वाले लोगों की जिंदगी को ये शो कॉमेडी में बेहतरीन तरीके से दिखाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
The Big Bang Theory
बेहद बुद्धिमान वैज्ञानिक शेल्डन कूपर और उसके दोस्तों पर आधारित है ये शो. लेकिन ये सोशली ऑक्वर्ड होते हैं. इस शो को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम दोनों पर देख सकते हैं.
The Good Place
इस फैंटसी कॉमेडी शो में मोरल फिलॉसोफी और मरने के बाद की जिंदगी के बारे में बताया गया है. ये एक महिला की कहानी है, जो एक स्वर्ग जैसी जगह पर पहुंच जाती है.
Derry Girls
इसमें 1990 के आयरलैंड के एक कैथोलिक स्कूल की कहानी दिखाई गई है. ये स्कूल डैरी नाम की जगह पर है, जहां टीनेज लड़कियां पढ़ती हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Two and a Half Men
ये सिटकॉम चार्ली हार्पर और एलन हार्पर नाम के दो भाइयों की कहानी दिखाता है. इसमें एलन का बेटा जेक भी है. 262 एपीसोड का ये शो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम दोनों पर मौजूद है.
The Office
पेनिंसिलवेनिया में एक डंडर मिफिन पेपर कंपनी के ऑफिस की कहानी दिखाता ये शो ऑफिस कल्चर पर बना mockumentary ड्रामा है.
Brooklyn Nine-Nine
ये कॉमेडी शो डिटेक्टिव्स की जिंदगी के बारे में है. इसमें डिटेक्टिव्स की एक टीम ह्यूमर के साथ बड़े-बड़े अपराधों को सुलझा लेती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना