17 Dec 2024
Author: Shivangi
कई लोगों को पीरियड ड्रामा कहानी पढ़ना, फिल्में देखना काफी पसंद होता है. ऐसी ही कुछ फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
Image Credit: Pintrest
Lady J एक फ्रेंच फिल्म है. यह फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म को Netflix पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Pintrest
Elisa and Marcela एक स्पेनिश फिल्म है. जो रोमांस, दोस्ती और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म Netflix पर उपलब्ध है.
Image Credit: Pintrest
'बुलबुल' साल 2020 में आई थी. इस फिल्म की कहानी 1880 के दशक की है. फिल्म में तृप्ति डिमरी ने लीड रोल किया है. ये फिल्म Netflix पर देखी जा सकती है.
Image Credit: Pintrest
Little Women साल 2019 में आई थी. जिसे Louisa May Alcott ने लिखा था. इस फिल्म को Netflix, Amazon Prime और Jio Cinema पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Pintrest
Pride and Prejudice फिल्म Jane Austen की किताब पर आधारित है. ये फिल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी. जिसे Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Pintrest
Atonement साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की कहानी वॉर और रोमांस पर आधारित है. ये फिल्म Jio Cinema और Prime Video पर मौजूद है.
Image Credit: Pintrest
Schindler's List साल 1993 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाया गया था. जिसमें 'World War 2' के समय को दिखाया गया है. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Pintrest