दिन कुछ ज्यादा बुरे चल रहे तो शायद ये फिल्में मदद करेंगी

22 Apr 2025

Authorछ ीगूगको

कभी-कभी कोई फिल्म जिंदगी से हार मान चुके लोगों को नई उम्मीद देने की भी कोशिश करती है.

फिल्म

Image Credit: IMDb

ऐसी ही फिल्मों के बारे में आज बताते हैं जो उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए जो लाइफ से हार मान चुके हैं. ये फिल्म उन्हें जिंदगी को अलग नजरिये से देखने में मदद करेगी.

लाइफ चेंजिंग

Image Credit: IMDb

इस बायोग्राफी फिल्म में एक पिता की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बेटे के अच्छे फ्यूचर के लिए काफी मेहनत करता है. फिल्म एक बार देख ली तो जब भी लो फील करेंगे तो शायद दोबारा देखने बैठ जाएंगे.

The Pursuit of Happyness

Image Credit: IMDb

ये फिल्म दर्द, हीलिंग और हिम्मत दिखाती है. खासकर कहा जाए तो ये फिल्म सेल्फ वर्थ को समझने, खुद को खोजने की एक कहानी है.

Good Will Hunting

Image Credit: IMDb

बच्ची के सपने के लिए एक परिवार रोड ट्रिप पर निकलता है. ये फिल्म सिखाती है कि सक्सेस से ज्यादा प्यार मायने रखता है. हम बेशक जीवन में हार जाए लेकिन हार नहीं माननी चाहिए.

Little Miss Sunshine

Image Credit: IMDb

फिल्म बताती है कि जीवन में कई कठिनाईयों का सामना करते हुए भी पॉजिटिव रहना और कड़ी मेहनत करना जरूरी है. कहा जाए तो ये फिल्म दृढ़ता, उम्मीद, और प्यार जैसे मूल्यों को दिखाती है.

Forrest Gump

Image Credit: IMDb

फिल्म बताती है कि जो व्यक्ति सपना देख रहा है, वो घड़ी पर ध्यान न दे. उसे बस लगन से काम करना है और चलते रहना है.

Tick, Tick... Boom!

Image Credit: IMDb

ये हमारी पर्सनल रिकमेंडेशन है. ये फिल्म आपको बताती है कि जो करना है, वो करो. दूसरे व्यक्ति को खुश करने के लिए खुद के सपनों को मत छोड़ो. 

Tamasha

Image Credit: IMDb