कुछ अच्छा सीखना है, तो ये फिल्में देखें

1 April 2025 

Author: Shivangi

कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था. ये फिल्में लाइफ में काफी चीजें सिखाती हैं.

फिल्में

Image Credit: IMDB

ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. जिसमें Will Smith और Jaden Smith ने काम किया है. ये फिल्म सिखाती है कि लाइफ में कभी हार नहीं मानना चाहिए.

The Pursuit of Happyness

Image Credit: IMDB

ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. जिसमें शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने काम किया है. फिल्म मेंटल हेल्थ पर केंद्रित है. वहीं, ये फिल्म अपने भावनाओं को स्वीकार करने के बारे में सिखाती है.

डियर ज़िन्दगी

Image Credit: IMDB

'नीरजा' साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी 'नीरजा भनोट' के जीवन पर आधारित है. जो साहस के बारे में सिखाती है.

नीरजा

Image Credit: IMDB

साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में रोनित रॉय, रजत बर्मेचा ने काम किया है. ये फिल्म सिखाती है कि हमें अपने सपनों के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए.

उड़ान

Image Credit: IMDB

साल 1971 में 'आनंद' रिलीज हुई थी. जिसमें राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन ने काम किया है. इस फिल्म की कहानी हमें सिखाती है कि जीवन के हर पल को आनंद से जीना चाहिए.

आनंद

Image Credit: IMDB

'तारे जमीन पर' की कहानी एक टीचर और स्टूडेंट के बारे में है. ये फिल्म अपनी कहानी के जरिए ये मैसेज देती है कि 'दुनिया का हर एक बच्चा खास होता है'. फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी ने काम किया है.

तारे जमीन पर

Image Credit: IMDB

साल 2012 में रिलीज हुई 'इंग्लिश विंग्लिश' को गौरी शिंदे ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में श्रीदेवी ने एक्टिंग की है. ये फिल्म सिखाती है कि अपनी क्षमताओं पर शक नहीं करना चाहिए. और जीवन में हर पल सीखते रहना चाहिए.

इंग्लिश विंग्लिश

Image Credit: IMDB