ये हॉरर कॉमेडी फिल्में जरूर देखें 

21 Aug 2024

Author: Shivangi

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 2018 में आई थी. इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ-साथ हंसाया भी खूब. 

स्त्री 

Image Credit: IMDB

'स्त्री' के बाद अब 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसी  ही कई और हॉरर कॉमेडी फिल्में हैं. जिसे देखकर खूब आनंद आएगा. 

स्त्री 2

Image Credit: IMDB

Shaun of the Dead को Edgar Wright ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को दुनिया की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है. 

Shaun of the Dead 

Image Credit: IMDB

इस फिल्म की कहानी साइमन पेग नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसके शहर में सब लोग ज़ॉम्बी बन जाते हैं. जिससे वो अपने करीबी लोगों को बचाने की कोशिश में लगा रहता है. 

कहानी 

Image Credit: IMDB

Army of Darkness फिल्म 1992 में आई थी. इस फिल्म की कहानी ऐश नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. 

Army of Darkness

Image Credit: IMDB

इस फिल्म के कुछ सीन डरावने नहीं हैं. लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 'आर्मी ऑफ डार्कनेस' को Prime Video पर देखा जा सकता है. 

फिल्म 

Image Credit: IMDB

Renfield में Nicholas Hoult और Nicolas Cage ने काम किया है. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म ड्रैकुला पर आधारित है. रेनफील्ड देखने के लिए Prime Video पर उपलब्ध है. 

Renfield 

Image Credit: IMDB

द रॉकी हॉरर पिक्चर शो 1975 में आई थी. इस फिल्म में Tim Curry और Susan Sarandon ने काम किया है. ये फिल्म Prime Video पर आसानी से मिल जाएंगे. 

The Rocky Horror Picture Show

Image Credit: IMDB