30 Mar 2025
Author: Ritika
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने के बाद एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने के लिए शायद तैयार हो गए हैं.
Image Credit: IMDb
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली किसी पुराने जमाने के लुक में नजर आ रहे हैं.
Image Credit: IMDb
विराट ने सिर पर ब्लैक रंग की कैप लगाई हुई हैं. ब्लैक कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और हाथ में धनुष पकड़ा है.
Image Credit: IMDb
दरअसल, Reddit पर एक यूजर ने तुर्किये के एक ड्रामा Diriliş: Ertuğrul की एक तस्वीर पोस्ट की.इसमें दिखाई दे रहा एक्टर बिल्कुल विराट कोहली जैसा लग रहा है.
Image Credit: Reddit
यूजर ने एक तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, "अनुष्का शर्मा के हसबैंड का टीवी शो डेब्यू." कहा जाए तो, जो कोई भी पहली बार इस तस्वीर को देखकर शायद आंखों का धोखा खा जाए.
Image Credit: IMDb
Ertugrul एक ऐतिहासिक फिक्शन और एडवेंचर सीरीज है. इसमें उस्मान के पिता Ertuğrul Bey के जीवन को दिखाया गया है.
Image Credit: IMDb
Ertugrul सीरीज साल 2014 में शुरू हुई और साल 2019 तक चली थी. वहीं, सीरीज में दिख रहे एक्टर का नाम Cavit Çetin Güner हैं.
Image Credit: IMDb
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स भी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये कोई मजाक नहीं है, पहली बार को मुझे ये विराट ही लगा था. "
Image Credit: IMDb