विक्रांत मैसी की सबसे अच्छी फिल्में 

5 Apr 2025

Author: Shivangi

विक्रांत ने साल 2007 में ऐक्टिंग की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें अपनी पहली फिल्म मिलने में काफी वक्त लग गया. पर उनकी ऐक्टिंग की खूब वाहवाही हुई. 

विक्रांत मैसी 

Image Credit: Instagram

अपनी ऐक्टिंग से तारीफ बटोरने वाले विक्रांत ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें सबको एक बार जरूर देखना चाहिए.

ऐक्टिंग

Image Credit: Instagram

'फोरेंसिक' साल 2022 में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई एक मलयाली फिल्म है. विक्रांत मैसी के अलावा राधिका आप्टे ने भी स्क्रीन शेयर की है.  

फोरेंसिक

Image Credit: Instagram

'गैसलाइट' को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म में सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा शर्मा ने काम किया है. 

गैसलाइट

Image Credit: Instagram

'हसीन दिलरुबा' साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने विक्रांत को नई पहचान दिलाने में मदद की.  

हसीन दिलरुबा  

Image Credit: Instagram

मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में विक्रांत के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं.  

 छपाक  

Image Credit: Instagram

साल 2013 में आई यह फिल्म वैसे तो फ्लॉप हुई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म ने काफी तारीफें बटोरीं. फिल्म में विक्रांत ने रणवीर सिंह के किरदार के दोस्त का रोल प्ले किया था.  

लुटेरा

Image Credit: Instagram

साल 2016 में आई इस फिल्म के बारे में काफी कम लोग जानते होंगे. लेकिन कहानी और डायरेक्शन के लेवल पर यह फिल्म कमाल की है.  

ए डेथ इन द गंज  

Image Credit: Instagram

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने विक्रांत को काफी सफलता दी. फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी IPS ऑफिसर मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत के अलावा मेघा शंकर ने काम किया है. 

12th फेल

Image Credit: Instagram