विक्रांत मैसी की ये फिल्में जरूर देखें

2 Dec 2024 

Author: Shivangi 

विक्रांत मैसी ने टीवी सीरियल से अपनी शुरुआत की थी. कुछ समय सीरियल में काम करने के बाद विक्रांत ने फिल्मों और वेब सीरीज के तरफ अपना रुख किया. जिसमें से कुछ ऐसी फिल्में है, जो जनता को काफी पसंद आई. 

विक्रांत मैसी

Image Credit: Instagram

'लूटेरा' साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल किया था. विक्रांत मैसी फिल्म में रणवीर के किरदार के दोस्त बने थे. 

लूटेरा

Image Credit: Instagram

'दिल धड़कने दो' 2015 में आई फिल्म है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा और विक्रांत मैसी ने काम किया है. 

दिल धड़कने दो

Image Credit: Imdb

'छपाक' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी ने लीड रोल किया है.

छपाक

Image Credit: Imdb

'हसीना दिलरुबा' के दो पार्ट आ चुके हैं. जिसमें से पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था. वहीं फिल्म का दूसरा हिस्सा 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 2024 में आया. इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने लीड रोल किया है.

हसीना दिलरुबा

Image Credit: Imdb

'राम प्रसाद की तेरवी' साल 2020 में Netflix पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रिया पाठक, नसीरुदीन शाह, मनोज पाहवा सहित विक्रांत मैसी नजर आए थे. फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है.

राम प्रसाद की तेरवी

Image Credit: Imdb

12th Fail साल 2023 में आई फिल्म है. जिसकी कहानी IPS मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल किया है, और फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं.

12th Fail

Image Credit: Imdb

'सेक्टर 36' इसी साल यानी 2024 में Netflix पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल किया है

सेक्टर 36

Image Credit: Imdb