विकी कौशल दिखाई देंगे 'धूम 4' में?

17 Jan 2025

Author: Shivangi 

रिपोर्ट के मुताबिक, विकी कौशल ने हाल ही में आदित्य चोपड़ा के साथ मुलाकात की है. इस दौरान दोनों की दो फिल्मों पर बात हुई. पहली स्टैंडअलोन फिल्म है. वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट 'धूम 4' हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक विकी फिल्म में अभिषेक बच्चन वाला रोल निभा सकते हैं.

धूम 4

Image Credit: Instagram

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये 2012 में आई अजय की 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. अजय के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में हैं.

सन ऑफ सरदार 2

Image Credit: Instagram

लम्बे समय से फैंस दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का टीज़र 17 जनवरी यानी आज रिलीज़ होगा. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. ये ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है.

पंजाब 95

Image Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा रहे एक्टर सुदीप पांडे का 15 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बीते दिनों उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था.

सुदीप पांडे

Image Credit: Instagram

एक्टर सैफ अली खान पर रात के 2 बजे चाकू से हमला हुआ है. हमला उनके बांद्रा वाले घर में हुआ है. उनके शरीर पर कई बार वार किया गया. इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हमले में उनके घर की एक हाउसहेल्प भी घायल हुईं.

सैफ अली खान

Image Credit: Instagram

जानकारी के मुताबिक, सैफ को चाकू के छह घाव लगे, जिसमें उनकी पीठ पर दो गहरे घाव हैं . वहीं, एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब था और गर्दन पर मामूली चोट है. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूरो सर्जरी पूरी हो चुकी है. 

हमला 

Image Credit: Instagram

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर सैफ के घर की हाउस हेल्प से संबंधित हो सकता है. 

हाउसहेल्प

Image Credit: Instagram

इस मामले में पुलिस ने घर पर मौजूद हाउसहेल्प का बयान भी लिया. हाउसहेल्प ने बताया कि रात को घर में खटर-पटर की आवाज़ सुनकर उनकी नींद खुली. वो उस आदमी के पास गई. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. शोर सुनकर सैफ भी जाग गए और वहां पहुंचे. चोर ने सैफ पर चाक़ू से हमला कर दिया. 

बयान 

Image Credit: Instagram