19 Apr 2025
Author: Ritika
Vicky Kaushal की Chhaava जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.
Image Credit: IMDb
अब 11 अप्रैल को 'छावा' OTT Platform यानी की Netflix पर आ चुकी है. थिएटर्स में फिल्म देखने का समय नहीं मिला तो आप आराम से घर बैठे कर इसे देख सकते हैं.
Image Credit: IMDb
खैर, जब Netflix पर फिल्म आने की बात आ चुकी है, तो OTT पर फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. उन्हीं की बात कर लेते हैं.
Image Credit: Instagram
जितना हाईप फिल्म को सिनेमाघरों में मिला, वैसा मामला OTT पर नहीं है. यानी की फिल्म ऑनलाइन वाली जनता को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई.
Image Credit: Instagram
एक यूजर ने लिखा, "मेरा एक सवाल है विकी कौशल फिल्म में इतना चिल्ला क्यों रहे हैं? " आगे यूजर ने ये भी लिखा कि अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस देखकर मजा आ गया."
Image Credit: Instagram
एक अन्य यूजर लिखता है, "इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड खत्म हो रहा है. वो मसाला एंटरटेनर को प्रोपेगेंडा के साथ मिला रहे हैं और उसे इतिहास बताकर बेच रहे हैं."
Image Credit: Instagram
एक यूजर ने लिखा, "हिंदुत्व प्रोपगैंडा को बढ़ावा देने वाली और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाली इस फिल्म पर समय बर्बाद ना करें."
Image Credit: IMDb
हालांकि, 'छावा' के थिएटर रिलीज के समय भी समीक्षकों ने इसे ओवर द टॉप और लाउड एक्शन फिल्म की लिस्ट में रखा था. फिल्म पर ऐतिहासिक घटनाओं से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे.
Image Credit: Instagram