'छावा'के औरंगजेब सीन पर गुस्सा

20 Feb 2025

Author: Ritika

गुजरात के भरूच में एक शख्स ने 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रीन का पर्दा फाड़ दिया. व्यक्ति औरंगजेब के छत्रपति संभाजी महाराज को टॉर्चर करने वाले सीन से गुस्से में आ गया था.

'छावा' 

Image Credit: IMDb

सिकंदर फिल्म को शूट के साथ एडिट भी किया जा रहा है. अभी 15 दिनों के शूट और पैचवर्क्स का काम बाकी हैं. जिसे करने के बाद उसे भी एडिट कर लिया जाएगा.

'सिकंदर' 

Image Credit: IMDb

प्रशांत नील और Jr NTR की फिल्म 'ड्रैगन' के सबसे बड़े एक्शन सीन की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगी. इस सीन में NTR 2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ शूट करेंगे. 

Jr NTR की 'ड्रैगन' 

Image Credit: IMDb

सुभाष घई की 'एतराज 2' के लिए तापसी पन्नू से बात चल रही है. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ भी ली है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

एतराज 2 में तापसी?

Image Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिलती जुलती फोटो पोस्ट की थी. तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. 

दिलजीत-हानिया

Image Credit: Instagram

डायरेक्टर संदीप सिंह की'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' में ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. फिल्म से उनका नया पोस्टर आया है.

ऋषभ शेट्टी

Image Credit: IMDb

सलमान खान एक वीडियो में क्रीम सूट पहने नजर आ रहे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वीडियो विदेशी फिल्म के सेट का है, जो सऊदी में शूट हो रही हो.

सलमान खान

Image Credit: Instagram

स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का टाइटल और कास्ट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

स्टीवन स्पीलबर्ग फिल्म

Image Credit: IMDb