OTT पर धमाल होने वाला है

11 Nov 2024

Author: Shivangi

हाल ही में वरुण धवन और समांथा प्रभु की 'सिटाडेल-हनी बनी' Prime Video पर रिलीज हुई है. इस सीरीज के बाद OTT पर कई और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

वेब सीरीज 

Image Credit: IMDB

इस लिस्ट में चार वेब सीरीज हैं, जो Netflix, Sony LIV और MX Player जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी.

लिस्ट

Image Credit: IMDB

Freedom at Midnight एक नॉन-फिक्शन किताब पर आधारित है. ये सीरीज भारत के बंटवारे की कहानी पर आधारित है.

Freedom at Midnight

Image Credit: IMDB

इस सीरीज को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. राजेंद्र चावला, ल्यूक मैकगिबनी, आरिफ ज़कारिया और सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा जैसे ऐक्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' 15 नवंबर को Sony LIV पर रिलीज होगी.

Sony LIV

Image Credit: IMDB

'ये काली काली आंखें' का पहला सीजन 2022 में Netflix पर रिलीज हुआ था. शो के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब इस शो का दूसरा सीजन 22 नवंबर को रिलीज होने वाला है, जिसमें आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी के साथ गुरमीत चौधरी जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं.

ये काली काली आंखें

Image Credit: IMDB

Aashram को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. इस प्रोजेक्ट से बॉबी देओल ने अपना कमबैक किया था, जिसमें बॉबी देओल का किरदार बाबा निराला का था.

Aashram

Image Credit: IMDB

‘आश्रम’का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद शो के दो और सीजन आ चुके हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दिसम्बर में ‘आश्रम’ का थर्ड सीजन MX Player पर रिलीज हो सकता है.

MX Player

Image Credit: IMDB

पिछले साल यानी 2023 अक्टूबर में Netflix पर Kaala Paani का पहला सीजन रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'काला पानी' का दूसरा सीज़न 2024 के दिसम्बर में रिलीज हो सकता है.

Kaala Paani

Image Credit: IMDB