साल 2025 की बड़ी हॉलीवुड फिल्में

07 Mar 2025

Author: Ritika

साल 2025 में रिलीज होने वाली दमदार हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं. इनका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है.  

2025 फिल्में 

Image Credit: IMDb

Oscar जीतने वाली Parasite फिल्म के डायरेक्टर Bong Joon Ho की नई फिल्म Mickey 17 रिलीज हो चुकी है. ये 07 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Mickey 17

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर Christopher McQuarrie की फिल्म 'Mission: Impossible–The Final Reckoning' 23 मई को रिलीज हो रही है. 1996 में शुरू हुई इस सीरीज का 2025 में समापन हो रहा है.

Mission: Impossible

Image Credit: IMDb

James Gunn फिल्म के डायरेक्टर और राइटर हैं. फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी. ये फिल्म नए DCU (डीसी यूनिवर्स) का हिस्सा है.

Superman

Image Credit: IMDb

इस फिल्म को ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ वाले Danny Boyle ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में लंदन में फैले वायरस के 28 साल बाद की कहानी है.

28 Years Later

Image Credit: IMDb

फिल्म को Gareth Edwards ने बनाया हैं. ये फिल्म jurassic world की रीबूट है. इसमें लोगों को एक द्वीप पर जाकर तीन सबसे बड़े डायनोसॉर्स का DNA सैम्पल लाना है. ये 02 जुलाई, 2025 में रिलीज होगी.

Jurassic World: Rebirth

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर James Cameron की ये फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में आग से जुड़ा समुदाय भी दिखाया जाएगा.

Avatar: Fire and Ash

Image Credit: IMDb

2025 में रिलीज हो रही इन सभी फिल्मों के दुनिया भर में काफी फैंस हैं. देखना होगा कि ये फिल्में कितना कलेक्शन करती है.

फैंस इंतजार

Image Credit: India Today