'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर अपडेट

06 Mar 2025

Author: Ritika

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर काम चल रहा है. एकता कपूर ने इसके लिए आकाश कौशिक को साइन कर लिया है. वो सीक्वल के राइटर-डायरेक्टर होंगे.

'उड़ता पंजाब' 

Image Credit: IMDb

विकी कौशल की 'छावा'ने कमाई में ‘जवान’, ‘एनिमल’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.'छावा' तीसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गई है.

'छावा' कमाई

Image Credit: IMDb

बाबिल खान एक इंडो-अमेरिकन शॉर्ट फिल्म 'यक्षी' में काम कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ मलयालम एक्ट्रेस एना बेन होंगी. 

बाबिल खान

Image Credit: Instagram

सलमान खान की 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' को अब तक 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है.

'जोहरा जबीं'

Image Credit: India Today

अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक वायरल फोटो में बीच पर कैमरा के साथ शूट करते नजर आ रहे हैं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिर साथ काम करने वाले हैं.

अनन्या और सिद्धांत

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' 14 मार्च को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. फिल्म 2007 में आई थी.

'नमस्ते लंदन' री-रिलीज

Image Credit: IMDb

'हेरा फेरी' के री-रिलीज पर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कुछ कंफर्म तो नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा "अगर फिल्म रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी."

'हेरा-फेरी'

Image Credit: IMDb

'Anora' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीतने के बाद Mikey Madison को कई ऑफर मिल रहे हैं. उनकी ऑफर लिस्ट में Greta Gerwig का नाम भी शामिल बताया जा रहा है.

Mikey Madison

Image Credit: IMDb