मोमोज के प्रकार

07 Mar 2025

Author: Ritika

ज्यादातर लोगों को मोमो पसंद होते हैं. ऐसे में कुछ प्रकार के मोमो के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

मोमो

Image Credit: Pexels

स्टीम मोमो काफी आम है और कई लोगों की पसंद भी है. इसमें सोयाबीन, पनीर आदि की फिलिंग मिल जाएगी.

स्टीम मोमो

Image Credit: Pexels

फ्राइड मोमो को गर्म तेल में डीप फ्राई कर बनाया जाता है. इसमें भी सोयाबीन, पनीर, गोभी की फिलिंग की जाती है. ये भी खाने में कुरकुरे लगते हैं.

फ्राइड मोमो

Image Credit: Pexels

इन मोमो को मशरूम और मसालों से बनाया जाता है. आपने इन्हें अब तक ट्राई नहीं किया है, तो अब कर सकते हैं.

मशरूम मोमो

Image Credit: Pexels

इन मोमो को तंदूर में पकाया जाता है. कुछ अलग तरीके के मोमो खाना चाहते हैं, तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं.

तंदूरी मोमो

Image Credit: Pexels

इन मोमो में कई तरह की सब्जियां होती है. ये मोमो काफी सूपी होते हैं.

झोल मोमो

Image Credit: Pexels

कुरकुरे मोमो काफी क्रंची होते हैं. मोमो को कॉर्नफ्लोर के घोल में डीप किया जाता है, जिससे ये क्रंची बनता है.

कुरकुरे मोमो

Image Credit: Pexels

पिघली हुई चॉकलेट से बने इन मोमो में चॉकलेट का स्वाद आता है.

चॉकलेट मोमो

Image Credit: Pexels