26 Mar 2025
Author: Ritika
सिंगर नेहा कक्कड़ लोगों के गुस्से का सामना कर रही हैं. इसकी वजह है मेलबर्न में हुआ उनका कॉन्सर्ट.
Image Credit: Instagram
कॉन्सर्ट में नेहा तीन घंटे देरी से पहुंची थी, जिसके बाद इंतजार कर रहे फैंस ने उन्हें खूब सुनाया. वहीं, नेहा का स्टेज पर रोते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
Image Credit: Instagram
इतना सब देख भाई टोनी कक्कड़ से रहा नहीं गया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इनडायरेक्टली नेहा के लेट होने की वजह बता दी.
Image Credit: Instagram
टोनी ने कहा, "मान लीजिए कि मैं शहर में एक इवेंट के लिए आपको बुलाऊं और आपके सभी अरेंजमेंट की जिम्मेदारी भी लूं." जैसे फ्लाइट, होटल वगैरा.
Image Credit: Instagram
लेकिन अब सोचिए कि जब आप वहां पहुंचे और देखें कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है. "
Image Credit: Instagram
टोनी आगे सवाल करते हैं, "एयरपोर्ट पर कोई गाड़ी नहीं है. कोई होटल बुक नहीं हुई. अब इस सिचुएशन में आप इल्जाम किस पर लगाएंगे?"
Image Credit: Instagram
टोनी ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "ये एक सवाल है. किसी के लिए नहीं है. बस एक सोच का सवाल है."
Image Credit: Instagram
टोनी की पोस्ट देखकर यूजर्स नेहा का सपोर्ट कह रहे हैं और उन लोगों की गलती बता रहे हैं, जिन्होंने ये इवेंट अरेंज किया था.
Image Credit: Instagram