Date: Sept 12, 2023
By Pragya
दुनिया की सबसे खतरनाक बिल्ली
खतरनाक बिल्लियां
जब कोई खतरनाक बिल्लियों की बात करता है तो हमारे दिमाग ने इस प्रजाति के बड़े जानवर जैसे शेर, बाघ और चीते आते हैं.
Pic Courtesy: Social Media
बड़े जानवर नहीं हैं सबसे खतरनाक
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिल्ली की प्रजाति में आने वाले ये बड़े जावनर सबसे खतरनाक नहीं हैं. यानी इनसे भी खतरनाक कोई बिल्लूी है.
Pic Courtesy: Social Media
ब्लैक फुटेड बिल्ली
दुनिया की सबसे खतरनाक बिल्ली का नाम 'द ब्लैक फुटेड कैट' है. ये दक्षिण अफ्रीका में पाई जाती हैं. ये यहां की सबसे छोटी बिल्लियां हैं.
Pic Courtesy: Social Media
छोटी लेकिन खतरनाक
द ब्लैक फुटेड बिल्लियां मुश्किल से 8 से 10 इंच लंबी होती हैं और इनका वजन महज 1.7 से 2.4 किलो के बीच होता है. ये शिकार करने में माहिर होती हैं.
Pic Courtesy: Social Media
किल रेट 60%
रिपोर्ट्स के हिसाब से, ब्लैक फुटेड बिल्लियां शिकार करने में 60% बार कामयाब होती हैं. यानि शिकार करने में इनका सक्सेस रेट 60% होता है.
Pic Courtesy: Social Media
35 किमी तक शिकार की खोज
ऐसा माना जाता है कि खाना ढूंढने के लिए ये बिल्लियां रात में 35 किमी तक जा सकती हैं. ये बिल्लियां चिड़ियों और छोटे जानवरों को खाती हैं.
Pic Courtesy: Social Media
रात में शिकार
ये ज्यादातर रात में शिकार करती हैं. इनकी आंखें इंसानों की आंखों से 6 गुना बेहतर होती हैं ये रात में आराम से देख सकती हैं.
Pic Courtesy: Social Media
इन्हें देखना बहुत मुश्किल
रात में शिकार करने के कारण इन्हें नंगी आंखों से देखना बहुत मुश्किल है. इन्हें पकड़ना तो और ज़्यादा मुश्किल होता है.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना