थ्रिलर फिल्म में दिखेंगी Sydney Sweeney

22 Mar 2025

Author: Ritika

Sydney Sweeney एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म को वो को-प्रोड्यूस भी करेंगी. ये फिल्म एक बेघर महिला की कहानी है,जो गुमशुदा होने का नाटक करती है. ताकि अपने ही  घर चोरी कर सके.

Sydney Sweeney

Image Credit: Instagram

डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ करने की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक रहा, तो हम कुछ एक्साइटिंग प्लान कर सकते हैं."

शाहरुख-सलमान?

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें राम चरण भी दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में राम चरण भी दिखाई दे सकते हैं.

'भूत बंगला' में राम चरण?

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ अजय देवगन की 'रेड 2' का टीजर भी अटैच किया जाएगा. 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'रेड 2' का टीजर

Image Credit: IMDb

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को IPL के बाद रिलीज किया जाएगा.इस सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत भी अहम रोल में नजर आएंगे.

'द फैमिली मैन'

Image Credit: IMDb

इन दिनों नागा चैतन्य NC24 फिल्म का शूट कर रहे हैं. अब खबर है कि नागा चैतन्य इसके बाद डायरेक्टर किशोर की फिल्म में काम कर सकते हैं. इस फिल्म को NC25 बुलाया जा रहा है.

नागा चैतन्य

Image Credit: IMDb

मनोज बाजपेयी अमेरिकन डायरेक्टर Ben Rekhi की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को राणा दुग्गुबाती प्रोड्यूस करेंगे.

मनोज बाजपेयी

Image Credit: IMDb

Leonardo DiCaprio की फिल्म 'One Battle After Another' 22 सेकेंड लंबा टीजर आया है. फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

One Battle After Another

Image Credit: IMDb