29 Jan 2025
Author: Shivangi
सुपरहीरो वाली फिल्में सिर्फ इंटरटेनमेंट और एडवेंचर के लिए नहीं होती हैं बल्कि इन फिल्मों से काफी प्रेरणा भी मिलती है.
Image Credit: Imdb
सुपरहीरो वाली कुछ बेहतरीन फिल्में हैं, जिन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
ये फिल्म Marvel Studios की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है, जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को Anthony और Joe Russo ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
The Dark Knight को Christopher Nolan ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का सुपरहीरो बैटमैन होता है, जो अपने शहर 'गॉथम' को बुराइयों से बचाने की कोशिश करता है. फिल्म को Prime Video और Netflix पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
इस फिल्म में लीड रोल Gal Gadot ने किया है. Wonder Woman के अब तक 2 पार्ट्स आ चुके हैं. पहला पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था, वहीं दूसरा पार्ट साल 2020 में आया था. इस फिल्म को JioCinema और Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
Black Panther साल 2018 में आई एक Sci-Fi फिल्म है, जिसकी कहानी अफ्रीका के कल्चर और पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
ये फिल्म सुपरहीरो की टीम की कहानी है. इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट्स आ चुके हैं. फिल्म का आखिरी पार्ट साल 2023 में रिलीज हुआ था. इसे Hotstar पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
Incredibles 2 एक एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म है. जिसे बनाने में 14 साल का समय लग गया. इस फिल्म की कहानी एक परिवार की होती है, जिसके पास सुपरपावर होते हैं. फिल्म को Hotstar पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb