'बॉर्डर 2' पर अपडेट !

10 Feb 2025

Author: Shivangi

'बॉर्डर 2' की शूटिंग लंबे समय से चालू है. अब हफ्तेभर में फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शुरू हो जाएगी. दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म के सबसे मुश्किल सीन्स से शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल तक फिल्म पर काम पूरा हो जाएगा.

बॉर्डर 2

Image Credit: IMDB 

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक कॉमिक आर्टिस्ट और क्रिएटर Rob Liefeld अब Marvel के साथ काम नहीं करेंगे. रॉब ने मार्वल कॉमिक्स के लिए Deadpool और केबल जैसे कैरेक्टर्स बनाए थे.

Marvel

Image Credit: IMDB 

हाल ही में शाहरुख ने बताया, "आर्यन ने अपने कॉलेज से डायरेक्शन और प्रोडक्शन सीखा है. मैंने आर्यन के लिए Ted Sarandos और Bela Bajaria से बात की थी. मैं चाहता था कि वो किसी शो के लिए किसी को असिस्ट कर सके. 

शाहरुख खान

Image Credit: IMDB 

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का टीज़र आ गया है. फिल्म में जॉन एक भारतीय डिप्लोमैट के किरदार में नज़र आएंगे जिसे पाकिस्तान से एक लड़की को बचाकर लाना है.

द डिप्लोमैट

Image Credit: IMDB 

मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हुलु US दिलजीत दोसांझ की लाइफ और करियर पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाना चाहता है. इसमें दिलजीत के एक छोटे से गांव से निकलकर ग्लोबल स्टार बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. 

दिलजीत दोसांझ 

Image Credit: IMDB 

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक इम्तियाज़ अली की अगली सीरीज़ में अविनाश तिवारी और अदिति राव हैदरी साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये एक रोमैंटिक सीरीज़ होगी. अविनाश और अदिति के साथ अर्जुन रामपाल और अहसास चन्ना भी यहां अहम रोल्स में होंगे.

अविनाश तिवारी

Image Credit: IMDB 

डायरेक्टर इंद्र कुमार के बेटे अमन इंद्र कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है 'तेरा यार हूं मैं'. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नेहा खान फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. 

तेरा यार हूं मैं

Image Credit: IMDB 

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश खन्ना की नातिन नौमिका सरन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगी. फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाली है.

नौमिका सरन

Image Credit: IMDB