2026 में रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' 

25 Dec 2024 

Author: Shivangi

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का शूट 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 में रिलीज होने की तैयारी में है.

बॉर्डर 2

Image Credit: Instagram

मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. श्याम बेनेगल लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारियों से जुझ रहे थे. 23 दिसंबर, 2024 की शाम 6:38 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

श्याम बेनेगल

Image Credit: Imdb

अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' का फर्स्ट लुक आ गया है. फिल्म में वो सूबेदार अर्जुन औरया का किरदार निभा रहे हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें अनिल कपूर के साथ राधिका मदान भी अहम रोल में नज़र आएंगी.

सूबेदार

Image Credit: Imdb

हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 'पुष्पा 2' की टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "रिकॉर्डस टूटने के लिए ही बनते हैं. और नए रिकॉर्डस और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं''.

YRF

Image Credit: Imdb

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. ये फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. ये एक लव स्टोरी है, जिसे तुषार जलोटा डायरेक्ट करेंगे. 

परम सुंदरी

Image Credit: Imdb

यूनिवर्सल ने Christopher Nolan की अगली फिल्म The Odyssey अनाउंस कर दी है. ये होमर की ग्रीक कविता 'द ओडिसी' का अडैप्टेशन होगी. 

Christopher Nolan

Image Credit: Imdb

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

अल्लू अर्जुन 

Image Credit: Imdb

रिलीज़ के बाद से ही 'पुष्पा 2' अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई है. अब खबर आई है कि अल्लू अर्जुन और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के खिलाफ केस हो गया है.

पुष्पा 2

Image Credit: Imdb