Date: June 26, 2023
By Manasi Samadhiya
SRK फैन हैं तो देख डालिए ये टीवी शोज.!
किंग खान का एक्टिंग करियर
किंग खान को बॉलीवुड का हिस्सा बने 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने 25 जून 1992 को ‘दीवाना’के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.
1988 में की करियर की शुरुआत
पर फिल्मों में आने से पहले ही शाहरुख छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर थे. उन्होंने 1988 में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी.
दिल दरिया
ये शाहरुख का पहला शो था. इसे लेख टंडन ने डायरेक्ट किया था. यानी देश को शाहरुख खान देने का श्रेय लेख टंडन को जाता है.
दूसरा केवल
शाहरुख लेख टंडन के एक और शो 'दूसरा केवल' में भी नजर आए थे.
उम्मीद
इस टेलीफिल्म में शाहरुख के साथ दीप्ति नवल और जॉय मुखर्जी भी थे. शाहरुख ने एक बैंक मैनेजर का रोल प्ले किया था जिसे एक गांव के बैंक में पोस्टिंग मिलती है.
इडियट
शाहरुख खान मनी कौल की टेलीफिल्म 'इडियट' का भी हिस्सा थे. ये पहले बड़े पर्दे पर बतौर फिल्म रिलीज होने वाली थी. पर फिर इसे दूरदर्शन पर बतौर टेलीविजन सीरीज रिलीज किया गया.
फौजी
बतौर लीड एक्टर उनका पहला शो ‘फौजी’था. जिसमें शाहरुख ने फौजी अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था.
सर्कस
फौजी से घर-घर मशहूर हुए शाहरुख ने एक सर्कस के मालिक शेखरन का रोल निभाया. इसमें उनके साथ रेणुका शहाणे भी थीं.
वागले की दुनिया
SRK इस क्लासिक सिटकॉम का भी हिस्सा थे. इस शो के कैरेक्टर्स RK लक्ष्मण के बनाए कार्टून्स के प्रेरित थे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना