सोनम बाजवा बनेंगी 'किंग' में शाहरुख की हीरोइन 

10 Apr 2025

Author: Ritika

शाहरुख खान की'किंग' में दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा हो सकती हैं. फिल्म को लेकर उनसे बातचीत चल रही है.

'किंग' की हीरोइन

Image Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कृष 4' टाइम ट्रैवल पर बेस्ड होगी और फिल्म में ऋतिक रोशन का डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल होगा. वो रोहित, कृष और अहम विलेन का रोल निभा सकते हैं.

कृष 4

Image Credit: IMDb

खबर थी कि प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में रश्मिका मंदन्ना नजर आएंगी. लेकिन अब 'सिकंदर' की परफॉर्मेंस के बाद मेकर्स रश्मिका को कास्ट करने के बारे में दोबारा सोच रहे हैं.

रश्मिका-प्रभास

Image Credit: Instagram

सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी. 8 अप्रैल को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. पहले दिन के लिए फिल्म की 50 हजार टिकट बिक चुकी हैं. ये 'सिकंदर' की तुलना में 9% ज्यादा है.

जाट

Image Credit: IMDb

'केसरी: चैप्टर 2' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इसमें अक्षय कुमार एक कथकली डांसर की कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय जाने-माने वकील सी शंकरन नायर का रोल निभाएंगे.

केसरी 2

Image Credit: Instagram

अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म A6 का पोस्टर शेयर किया गया है. पोस्टर के कलर ग्रेडिंग और फ्रेम को देखकर यूजर्स इसकी तुलना 2021 में आई 'ड्यून' के पोस्टर से करने लगे.

अल्लू अर्जुन की A6  

Image Credit: The Lallantop

लंदन के लेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल का एक स्टैच्यू लगेगा. इसकी जानकारी Heart of London Business Alliance ने दी है. स्टैच्यू में दोनों एक्टर्स DDLJ वाले आइकॉनिक पोज में दिखेंगे.

शाहरुख-काजोल

Image Credit: IMDb

Dune फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'Dune Messiah' में Robert Pattinson विलेन का रोल निभा सकते हैं. हालांकि, मेकर्स की तरफ से रॉबर्ट को अभी तक कोई ऑफर नहीं दिया गया है.

Robert Pattinson

Image Credit: IMDb