अक्षय की 'स्कायफोर्स' पर अपडेट

28 Jan 2025

Author: Shivangi

अक्षय कुमार की 'स्कायफोर्स' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती नजर आ रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में 73.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

स्कायफोर्स

Image Credit: Instagram

थलपति विजय इन दिनों अपने करियर की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' पर काम कर रहे हैं. 26 जनवरी के दिन ये घोषणा की गई कि उनकी इस फिल्म का नाम होगा 'जन नायकन'.

थलपति 69

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दुबई के एक इवेंट में शाहरुख ने बताया कि उनकी इस फिल्म को 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे.

किंग

Image Credit: Imdb

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल 2026 के आखिर तक रिलीज़ हो सकता है. कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी हैं.

कल्कि 2898 AD

Image Credit: Imdb

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल 'किस किस को प्यार करूं 2' का शूट शुरू कर दिया है. कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.

किस किस को प्यार करूं 2

Image Credit: Imdb

27 जनवरी यानी बॉबी देओल के 56वें जन्मदिन पर फिल्म 'हरी हर हीरा मल्लू' से उनका फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है. पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म में बॉबी मुग़ल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नज़र आएंगे. 

हरी हरा हीरा मल्लू

Image Credit: Imdb

आमिर खान 26 जनवरी को गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने दर्शकों को संबोधित किया. आमिर ने यहां बताया कि वो 2025 क्रिसमस पर 'सितारे ज़मीन पर' को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.  

सितारे ज़मीन पर

Image Credit: Imdb

लव रंजन और शशांक खैतान एक फ्रेंडशिप कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म के ज़रिए वो नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी हैं. 

 फ्रेंडशिप मूवी

Image Credit: Imdb