26 Mar 2025
Author: Ritika
सलमान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी. हाल में इसका ट्रेलर आया. जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. खैर, ऐसे में उन लोगों के बारे में बताते हैं, जिनके करियर को ये फिल्म जीवनदान दे सकती है.
Image Credit: Instagram
काजल की आखिरी हिंदी फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इसका नाम था 'मुंबई सागा'. उसके बाद से वो हिंदी फिल्मों से दूर चल रही हैं. अब उनका 'सिकंदर' से हिंदी सिनेमा में कमबैक हो रहा है.
Image Credit: Instagram
'मिशन मंगल' वो आखिरी कायदे की फिल्म थी, जिसमें शरमन ने काम किया था. उसके बाद से वो काम के लिए जूझ रहे हैं. एक पार्टी में उन्होंने ये बात सलमान को बताई जिसके बाद उन्हें 'सिकंदर' मिली.
Image Credit: IMDb
'सेक्रेड गेम्स' में बंटी का रोल करने वाले जतिन को भी अच्छा काम नहीं मिल रहा था. 2021 में आई रणवीर स्टारर '83' उनकी लास्ट हिट थी. अब वो सलमान के साथ 'सिकंदर' में नजर आएंगे.
Image Credit: IMDb
'बाहुबली' के कटप्पा उर्फ सत्यराज वैसे तो आखिरी बार 'मुंज्या' में दिखे थे. मगर उनके रोल पर कोई बात नहीं हुई. ऐसे में 'सिकंदर', हिंदी सिनेमा में उनकी वापसी सरीखा होगा.
Image Credit: IMDb
शान को पिछले काफी समय से फिल्मी गाने नहीं मिल रहे हैं. मगर 'सिकंदर' में उन्होंने 'बम बम भोले' गाना गाया है. एक इंटरव्यू में शान ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म से उनका कमबैक हो जाएगा.
Image Credit: IMDb
प्रतीक लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. मगर उनके काम को पहचान नहीं मिली है. ऐसे में वो 'सिकंदर' को एक ऐसी फिल्म के तौर पर देखेंगे, जो उन्हें वापस से फिल्ममेकर्स की नज़रों में लाकर खड़ा कर दे.
Image Credit: IMDb
अब सलमान खान की 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ही तय करेगी कि इन लोगों का कमबैक होता है या नहीं.
Image Credit: IMDb