सिकंदर में गलती से मिस्टेक हो गई 

26 Mar 2025

Author: Ritika

सिकंदर में सलमान खान टैक्सी ड्राइवर को जो नोट पकड़ाते हैं, उसमें चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं.

चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया

Image Credit: India Today

सिनेमा जर्नलिस्ट राहुल राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि शाहरुख खान की 'किंग' फिल्म में करीना कपूर नजर नहीं आएंगी. 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

करीना 'किंग' का हिस्सा नहीं 

Image Credit: IMDb

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तमिल फिल्म 'टेस्ट' का ट्रेलर आया है. फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. फिल्म में एक क्रिकेटर, टीचर और एक साइंटिस्ट की कहानी है.

माधवन-नयनतारा

Image Credit: IMDb

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये टाइम लूप कॉन्सेप्ट पर बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

'भूल चूक माफ'

Image Credit: IMDb

पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलमान की 'सिकंदर' पर बात करते हुए कहा, "सिकंदर एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. सलमान सर देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. मैं उनके फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

सिकंदर-पृथ्वीराज

Image Credit: IMDb

सुजॉय घोष अपनी फिल्म 'कहानी' का तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं. इसके लिए वो विद्या बालन के साथ कोलैबोरेट करेंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'कहानी 3' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है.

'कहानी' 3

Image Credit: IMDb

'Final Destination' की रिबूट फिल्म 'Final Destination Bloodlines' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फ्रैन्चाइड की ये छठी फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

फाइनल डेस्टिनेशन

Image Credit: IMDb