24 Dec 2024
Author: Shivangi
श्याम बेनेगल की 'मंथन' को इस साल यानी 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. 'मंथन' श्याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
Image Credit: India Today
'मंथन' साल 1976 में रिलीज हुई थी. ये कॉपरेटिव मूवमेंट पर बनी फिल्म है. इसमें गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल ने लीड रोल किया था.
Image Credit: IMDB
साल 1975 में आई फिल्म 'निशांत' 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म है. जिसे विजय तेंडुलकर ने लिखा है. फिल्म में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और गिरीश कर्नाड ने लीड रोल निभाया है.
Image Credit: IMDB
'भूमिका' 1977 में रिलीज हुई थी. जिसके बेहतरीन काम ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म में अमोल पालेकर और स्मिता पाटिल ने मुख्य किरदार निभाया है.
Image Credit: IMDB
'मंडी' की कहानी सेक्स वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म साल 1983 में आई थी. जिसमें शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, सोनी राजदान, रत्ना पाठक और स्मिता पाटिल ने काम किया था.
Image Credit: IMDB
साल 1985 में आई 'त्रिकाल' को 2 नेशनल अवॉर्ड दिए गए थे. फिल्म में सोनी राजदान, नीना गुप्ता और लीला नायडू ने काम किया है.
Image Credit: IMDB
'सरदारी बेगम' 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किरण खेर, स्मृति मिश्रा, सुरेखा सीकरी और अमरीश पुरी ने काम किया है.
Image Credit: IMDB
2 घंटे और 24 मिनट की 'वेलडन अब्बा' साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बेहतरीन काम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. बोमन ईरानी, रवि किशन, रजित कपूर और मनीषा लांबा ने फिल्म में काम किया है.
Image Credit: IMDB