श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म 

17 Nov 2024

Author: Shivangi

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट तैयार है. जिसकी कहानी 'नागिन' के इर्दगिर्द घूमने वाली है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया जाएगा.

नागिन

Image Credit: Imdb 

खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर की फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज़' डिब्बाबंद हो गई है. फिल्म को अलग-अलग देशों में शूट किया जाना था. वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने बजट के चलते फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं.

अश्वत्थामा

Image Credit: Imdb 

कन्नड़ा फिल्म 'मिस्टर रानी' का टीज़र आ गया है. कहानी है राजा की जो इंडस्ट्री का नंबर 1 हीरो बनना चाहता है लेकिन नंबर 1 हीरोइन बन जाता है. ये एक कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है. इसे मधुचंद्रा आर ने डायरेक्ट किया है.

मिस्टर रानी

Image Credit: Imdb 

दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा कि दिलजीत किसी भी ऐसे गाने पर परफॉर्म ना करें जिसमें एल्कोहल, ड्रग्स या वॉइलेंस को प्रमोट किया जाता हो.

दिलजीत दोसांझ

Image Credit: Imdb 

प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म 'अग्नि' 6 दिसंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी. ये फायरफाइटर्स पर बनी देश की पहली फिल्म है. फिल्म को 'रईस' फेम राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है.

अग्नि

Image Credit: Imdb 

'कंगुवा' की रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की ऑडियो को लेकर शिकायत कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने इसकी शिकायत थिएटर मैनेजर्स से भी की.

कंगुवा

Image Credit: Imdb 

नंदामुरी बालाकृष्णा की फिल्म 'डाकू महाराज' का टीज़र आ गया है. वो फिल्म में एक डाकू का किरदार निभा रहे हैं. इसे बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है. बॉबी देओल फिल्म के विलेन हैं. 

डाकू महाराज

Image Credit: Imdb 

Pamela Anderson की फिल्म The last showgirl का टीज़र ट्रेलर आ गया है. इसे Gia Cupola ने डायरेक्ट किया है.

Pamela Anderson

Image Credit: Imdb